साथियों सुप्रभात,
आप सभी का आल-इन वन सक्सेस गाइड (2021-22) में विश्वास करने हेतु धन्यवाद!
कई अभ्यर्थियों के मन में यह प्रश्न है कि हम आल-इन वन सक्सेस गाइड को ही क्यों खरीदें?
*गाइड की मुख्य विशेषताएं / आकर्षक बिंदु *
1. यह गाइड एम.टी.एस., पोस्टमैन/ मेलगार्ड, डाक सहायक/ छंटाई सहायक संवर्ग हेतु आयोजित विभागीय पदोन्नति परीक्षाओं के नवीनतम पाठ्यक्रम पर बिन्दुवार आधारित है, अत: एक ही गाइड से तीनों स्तर की परीक्षाओं के अभ्यर्थी तयारी कर सकते हैं | 2. यह नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है जिसमें 01 जुलाई 2021 तक डाक विभाग द्वारा जारी सभी नियमों/ निर्देशों को समाविष्ट किया गया है| 3. प्रत्येक विषय का संक्षिप्त रूप में सरल भाषा में सारगर्भित प्रस्तुतीकरण | 4. प्रत्येक विषय पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रश्न बैंक (+1000 MCQ) | 5. महत्वपूर्ण तथ्यों का स्मरण करने के उद्देश्य से एक पंक्ति प्रश्नों का समावेशन | 6. गत वर्ष आयोजित परीक्षा के प्रश्न पत्रों का उत्तर कुंजिका सहित) उपलब्ध | 7. डाक विभाग द्वारा हाल ही में जारी वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 एवं संशोधित डाक नियम पुस्तक खंड VI (भाग-III) के महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन भी किया गया ही | 8. हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए एक उत्तम विकल्प| |
डाक विभाग द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार तीनों परीक्षाएं दिनांक अक्टूबर से दिसंबर माह के दौरान आयोजित की जानी प्रस्तावित है तो परीक्षा हेतु तैयारी करने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर |
गाइड का मूल्य-
(अ) VPP के माध्यम से मंगवाने पर - रूपये 1,150/-
(ब) इन्टरनेट बैंकिंग/ फोन पे के माध्यम से अग्रिम भुगतान करने पर -रूपये 1,050/-
गाइड की गुणवत्ता निम्न लिंक पर क्लिक करके अभ्यर्थी स्वयं जाँच सकते हैं| गाइड मंगवाने हेतु आज ही व्हाट्स एप्प नंबर 8290223170 पर संपर्क करें –
https://drive.google.com/file/
Post a Comment