'ALL-IN ONE SUCCESS GUIDE' for Hindi medium aspirants of PA/SA LGO exam

 

PA/SA, Postman, MTS विभागीय परीक्षा के हिन्दी माध्यम के अभ्यर्थियों की सफलता हेतु एक शानदार गाइड

साथियों डाक निदेशालय द्वारा कल डाक विभाग में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की निम्न दिनांक घोषित की गई है :-
(अ) PA/ SA की परीक्षा दिनांक - 24.10.2021
(ब) पोस्टमैन /मेल गार्ड परीक्षा दिनांक - 14.11.2021
(स) MTS परीक्षा दिनांक - 19.12.2021

उपरोक्त तीनों परीक्षाओं के नवीनतम पाठ्यक्रम अनुसार M.L. गाइड पब्लिकेशन के द्वारा पिछले सप्ताह ही हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत ही सहायक गाइड (प्रथम संस्करण 2021-2022) निकाली गई है जिसमें जुलाई माह तक के सभी अपडेट लिए गए हैं।

अभ्यर्थी इस गाइड में दी गई बेहतरीन जानकारी और इसके संकलन के बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं:-
 
और इस पुस्तक को खरीदने के लिए व्हाट्स ऐप्प नंबर 82902-23170 पर सम्पर्क करें।


गाइड प्राप्त करने का तरीका :-

Download PDF

Post a Comment

Previous Post Next Post

Iklan In-Feed (homepage)

" target="_blank">Responsive Advertisement